ETV Bharat / state

औरंगाबाद: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने किया पथराव - अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

बिहार के औरंगाबाद में सोन नदी से अवैध बालू खनन कर रहे माफियाओं ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पथराव किया. माफिया पुलिस द्वारा पकड़े गए एक ट्रैक्टर को छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

Police action against illegal sand mining
अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 10:32 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के बारुण थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन (Illegal sand mining) को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने पथराव कर दिया. घटना कोचाड़ स्थित सोन नदी के घाट पर घटी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा था.

यह भी पढ़ें- बालू माफियाओं को नहीं किसी का खौफ, 5.27 करोड़ सीएफटी बालू की चोरी, 6 अलग-अलग थानों में FIR

बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर पथराव कर पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास किया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका. पुलिस ने करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, ट्रैक्टर जब्त कर उसके अज्ञात मालिक और चालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

"कोचाड़ में सोन नदी से अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है, इस सूचना पर पुलिस के जवानों को छापेमारी के लिए भेजा गया था. अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा."- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, औरंगाबाद

बता दें कि बारूण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोचाड़ में सोन नदी के घाट पर अवैध बालू खनन किया जा रहा है. इसके बाद थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख बालू माफिया भागने लगे. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया. ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए माफियाओं ने पथराव किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते उन्हें भागना पड़ा.

दूसरी ओर हसपुरा में बालू माफिया जबरन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस से छुड़ाकर ले भागे. घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के बिहटा के तिलौतु मोड़ के पास की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर अवैध बालू ले जाया जा रहा है. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर जब्त कर लिया. उसी वक्त बड़ी संख्या में बालू माफिया पहुंचे और जबरन ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए.

यह भी पढ़ें- सारण में वायरल बुखार से 2 बच्ची की मौत, 50 से ज्यादा बीमार

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के बारुण थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन (Illegal sand mining) को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने पथराव कर दिया. घटना कोचाड़ स्थित सोन नदी के घाट पर घटी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा था.

यह भी पढ़ें- बालू माफियाओं को नहीं किसी का खौफ, 5.27 करोड़ सीएफटी बालू की चोरी, 6 अलग-अलग थानों में FIR

बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर पथराव कर पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास किया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका. पुलिस ने करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, ट्रैक्टर जब्त कर उसके अज्ञात मालिक और चालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

"कोचाड़ में सोन नदी से अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है, इस सूचना पर पुलिस के जवानों को छापेमारी के लिए भेजा गया था. अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा."- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, औरंगाबाद

बता दें कि बारूण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोचाड़ में सोन नदी के घाट पर अवैध बालू खनन किया जा रहा है. इसके बाद थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख बालू माफिया भागने लगे. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया. ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए माफियाओं ने पथराव किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते उन्हें भागना पड़ा.

दूसरी ओर हसपुरा में बालू माफिया जबरन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस से छुड़ाकर ले भागे. घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के बिहटा के तिलौतु मोड़ के पास की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर अवैध बालू ले जाया जा रहा है. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर जब्त कर लिया. उसी वक्त बड़ी संख्या में बालू माफिया पहुंचे और जबरन ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए.

यह भी पढ़ें- सारण में वायरल बुखार से 2 बच्ची की मौत, 50 से ज्यादा बीमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.