औरंगाबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के बाद उन्हें जानने वाले अलग-अलग तरीके से याद कर रहे हैं. मनरेगा से जोड़कर उनकी खूब चर्चा हो रही है. इस बहाने सरकार और विपक्ष राजनीति भी करने लगी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी नेत्री डॉ. कांति सिंह ने कहा कि लोगों की गरीबी और बेरोजगारी को जितना करीब से आरजेडी महसूस कर सकता है, उतना कोई अन्य दल नहीं. यही कारण है कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली योजना आरजेडी की देन है.
'आरजेडी को सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली योजना का श्रेय'
डॉ. कांति सिंह सोमवार को ओबरा पहुंचे थे. जहां ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज बीजेपी और जेडीयू रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए स्वीकार कर रही है कि मनरेगा दुनिया में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली संस्था है और इससे भारत के करोड़ों लोगों को रोजगार मिला है. कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में इस योजना का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू के बहाने ही सही बीजेपी और जेडीयू ने स्वीकार तो किया कि देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली योजना आरजेडी की देन है.
'बिहार में सड़कें भी रघुवंश बाबू की देन'
इसके अलावा बिहार में सबसे ज्यादा सड़कें यूपीए वन के कार्यकाल मे बनाई गई थी. उस समय डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह केंद्र में आरजेडी कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री थे. बिहार में हुए सड़क निर्माण में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है.
'सामाजिक न्याय का पक्षधर है आरजेडी'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरजेडी शुरू से ही गरीबों की हितैषी और सामाजिक न्याय का पक्षधर रही है. इसलिए इस पार्टी से जुड़े जितने लोगों को काम करने का मौका मिला, सब ने एक आदर्श कायम किया. देश के विकास में डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.