ETV Bharat / state

औरंगाबाद: RJD ने विशेष आर्थिक पैकेज को बताया छलावा, सरकार से आर्थिक मदद की मांग - विशेष आर्थिक पैकेज

सुरेश पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो विशेष आर्थिक पैकेज दिया है, वो छलावा है. उस पैकेज में 20 रुपये भी आम लोगों को सब्सिडी या नगद के रूप में देने का प्रावधान नहीं है. सारे पैसे दूसरे मदों के लिए हैं. जबकि आज बिहार के लोगों को नगद राशि की जरूरत है.

suresh paswan
suresh paswan
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:20 PM IST

औरंगाबाद: आरजेडी ने कोरोना वायरस के बाद लोगों के खस्ताहाल हुए आर्थिक स्थिति से निबटने के लिए बिहार सरकार से राहत पैकेज की मांग की है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने बिहार के प्रति परिवार को 6 महीने तक 10-10 हजार रुपए देने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जनता के पैसों को रैली में बर्बाद करने का भी आरोप लगाया. रविवार को बीजेपी की वर्चुअल रैली को आरजेडी ने पैसे की बर्बादी बताया. आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान ने कहा कि एक तरफ लोग सड़कों पर भूख से मर रहे हैं, उनका रोजगार चौपट हो गया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अरबों रुपए खर्च करके रैली का आयोजन कर रही है.

छलावा है विशेष पैकेज- पासवान
डॉ. सुरेश पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो विशेष आर्थिक पैकेज दिया है वो छलावा है. उस पैकेज में 20 रुपये भी आम लोगों को सब्सिडी या नगद के रूप में देने का प्रावधान नहीं है. सारे पैसे दूसरे मदों के लिए हैं, जबकि आज बिहार के लोगों को नगद राशि की जरूरत है. राजद नेता ने ये भी आरोप लगाया कि गांव में वैसे लोग, जिनके पास राशन कार्ड नहीं थे उन्हें अनाज तक नहीं दिए गए. जबकि सरकार लगातार दावा कर रही है. सुरेश पासवान ने बिहार सरकार से मांग की है कि प्रति परिवार 10 हजार रुपये प्रतिमाह कम से कम 6 महीने तक भुगतान किया जाए, जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और बाजार की क्रय शक्ति बढ़े.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार पर गंभीर आरोप
डॉ सुरेश पासवान ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा लोगों के लिए काम करने की नहीं है. ऐसा होता तो अब तक ऐसी घोषणा हो चुकी होती. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कब तक लोगों से बचते फिरेंगे. बिहार के गरीबों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों किया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि हर हाल में प्रति परिवार नकद राशि भुगतान किया जाए.

औरंगाबाद: आरजेडी ने कोरोना वायरस के बाद लोगों के खस्ताहाल हुए आर्थिक स्थिति से निबटने के लिए बिहार सरकार से राहत पैकेज की मांग की है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने बिहार के प्रति परिवार को 6 महीने तक 10-10 हजार रुपए देने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जनता के पैसों को रैली में बर्बाद करने का भी आरोप लगाया. रविवार को बीजेपी की वर्चुअल रैली को आरजेडी ने पैसे की बर्बादी बताया. आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान ने कहा कि एक तरफ लोग सड़कों पर भूख से मर रहे हैं, उनका रोजगार चौपट हो गया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अरबों रुपए खर्च करके रैली का आयोजन कर रही है.

छलावा है विशेष पैकेज- पासवान
डॉ. सुरेश पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो विशेष आर्थिक पैकेज दिया है वो छलावा है. उस पैकेज में 20 रुपये भी आम लोगों को सब्सिडी या नगद के रूप में देने का प्रावधान नहीं है. सारे पैसे दूसरे मदों के लिए हैं, जबकि आज बिहार के लोगों को नगद राशि की जरूरत है. राजद नेता ने ये भी आरोप लगाया कि गांव में वैसे लोग, जिनके पास राशन कार्ड नहीं थे उन्हें अनाज तक नहीं दिए गए. जबकि सरकार लगातार दावा कर रही है. सुरेश पासवान ने बिहार सरकार से मांग की है कि प्रति परिवार 10 हजार रुपये प्रतिमाह कम से कम 6 महीने तक भुगतान किया जाए, जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और बाजार की क्रय शक्ति बढ़े.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार पर गंभीर आरोप
डॉ सुरेश पासवान ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा लोगों के लिए काम करने की नहीं है. ऐसा होता तो अब तक ऐसी घोषणा हो चुकी होती. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कब तक लोगों से बचते फिरेंगे. बिहार के गरीबों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों किया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि हर हाल में प्रति परिवार नकद राशि भुगतान किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.