ETV Bharat / state

सुमो के बयान पर RJD का पलटवार- 'सुबह-शाम लेते हैं लालू यादव का नाम और ब्रांड वैल्यू बताते हैं जीरो' - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

चुनावी साल में बयानबाजी तेज है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू यादव की ब्रांड वैल्यू को जीरो बताया है. इसको लेकर आरजेडी हमलावर नजर आ रही है.

rjd
rjd
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 2:25 PM IST

औरंगाबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कांति सिंह ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आड़े हाथों लिया है. लालू की ब्रांड वैल्यू को जीरो बताए गए सुमो के बयान पर आरजेडी नेता ने पलटवार किया है. डॉ. कांति सिंह ने कहा कि सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह-शाम लालू यादव का नाम लेते हैं. लेकिन कहते हैं कि उनका ब्रांड वैल्यू जीरो है. दरअसल उनके पास इस चुनाव में बताने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए लालू यादव का नाम दिन भर लेते हैं रहते हैं.

डॉ. कांति सिंह ने बताया कि सत्ता पक्ष की दोनों पार्टियां जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी झूठ का सहारा लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के स्वच्छ और साफ छवि को बदनाम करने के लिए पूर्णिया हत्याकांड में उनके नाम को जबरदस्ती घसीटा गया था. जबकि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में नीतीश सरकार ने बिहार में कोई काम नहीं किया है, जिस कारण वे लगातार लालू यादव के नाम को लेते रहते हैं. ताकि लोगों को ध्यान भटकाया जा सके.

'सरकार को बताना चाहिए अपना काम'
बिहार एनडीए पर निशाना साधते हुए डॉ. कांति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने 15 साल में किए गए कामों का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए. यही नहीं सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले में भी अपना पक्ष रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने किए गए कामों को बता नहीं पा रहे हैं क्योंकि वे पूरी तरह से विफल रहे हैं.

तेजस्वी ही होंगे अगले मुख्यमंत्री- आरजेडी
कांति सिंह ने तेजस्वी यादव को बिहार का नया मुख्यमंत्री बताते हुए दावा किया कि बिहार के करोड़ों लोगों के दिलों पर तेजस्वी यादव और राज कर रहे हैं और अगली सरकार उनके ही नेतृत्व में बनेगी. युवा और बेरोजगार लोगों के लिए तेजस्वी यादव के पास रोड मैप है. उनकी सरकार बनेगी तो पहले ही सत्र में 10 लाख लोगों को नियमित सरकारी नौकरी दी जाएगी.

औरंगाबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कांति सिंह ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आड़े हाथों लिया है. लालू की ब्रांड वैल्यू को जीरो बताए गए सुमो के बयान पर आरजेडी नेता ने पलटवार किया है. डॉ. कांति सिंह ने कहा कि सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह-शाम लालू यादव का नाम लेते हैं. लेकिन कहते हैं कि उनका ब्रांड वैल्यू जीरो है. दरअसल उनके पास इस चुनाव में बताने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए लालू यादव का नाम दिन भर लेते हैं रहते हैं.

डॉ. कांति सिंह ने बताया कि सत्ता पक्ष की दोनों पार्टियां जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी झूठ का सहारा लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के स्वच्छ और साफ छवि को बदनाम करने के लिए पूर्णिया हत्याकांड में उनके नाम को जबरदस्ती घसीटा गया था. जबकि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में नीतीश सरकार ने बिहार में कोई काम नहीं किया है, जिस कारण वे लगातार लालू यादव के नाम को लेते रहते हैं. ताकि लोगों को ध्यान भटकाया जा सके.

'सरकार को बताना चाहिए अपना काम'
बिहार एनडीए पर निशाना साधते हुए डॉ. कांति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने 15 साल में किए गए कामों का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए. यही नहीं सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले में भी अपना पक्ष रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने किए गए कामों को बता नहीं पा रहे हैं क्योंकि वे पूरी तरह से विफल रहे हैं.

तेजस्वी ही होंगे अगले मुख्यमंत्री- आरजेडी
कांति सिंह ने तेजस्वी यादव को बिहार का नया मुख्यमंत्री बताते हुए दावा किया कि बिहार के करोड़ों लोगों के दिलों पर तेजस्वी यादव और राज कर रहे हैं और अगली सरकार उनके ही नेतृत्व में बनेगी. युवा और बेरोजगार लोगों के लिए तेजस्वी यादव के पास रोड मैप है. उनकी सरकार बनेगी तो पहले ही सत्र में 10 लाख लोगों को नियमित सरकारी नौकरी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.