औरंगाबाद: जिले के दानी बीघा स्थित जिला अतिथिगृह को फिर से नए तरह से बनाया जा रहा है. जिला अतिथिगृह परिसदन में 8 नए कमरे का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं, ये अतिथि गृह तीन मंजिला होगा. जिसकी लागत 2 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है.
पूरे 15 कमरों का होगा अतिथि गृह
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि नवनिर्मित परिसदन भवन 8 कमरों का बनाया जा रहा है. भवन के सबसे निचले हिस्से में कोई रूम नहीं होगा. वहीं, दूसरे और तीसरे तल्ले पर शयन कक्ष बनाया जाएगा. जब भवन पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा तब यह अतिथि गृह 15 कमरों का कहलाएगा. इससे जिले में आने वाले विशेष अतिथियों को ठहरने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
'निर्माण कार्य होगा गुणवत्तापूर्ण'
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि जिले के जीटी रोड पर स्थित प्रसिद्ध सूर्य देव मंदिर के कारण हर समय शहर में विशेष अतिथियों का आगमन होता रहता है. जिसके चलते जिला अतिथिगृह का निर्माण फिर से कराया जा रहा है. ऐसे में भवन को 6 माह में पूरा करने का निर्देश विभाग को दिया गया है. इसके अलावा कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने का भी निर्देश दिया गया है और यदि ऐसा न हुआ तो इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.