औरंगाबाद: जिले में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत नामांकन के अंतिम दिन दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में गोह विधानसभा और ओबरा विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न दलों सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया. 219 गोह विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व विधायक रणविजय शर्मा ने आरएलएसपी पार्टी से अपना नामांकन किया.
गोह और ओबरा विधानसभा से नामांकन
इस वर्ष गोह की सीट भाजपा के कोटे में चली जाने से श्री शर्मा को टिकट से वंचित होना पड़ा है. श्री शर्मा बागी बन इस बार रालोसपा का दामन थाम लिया है, जबकी इसी विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी श्यामसुंदर ने अपना नामांकन किया. ओबरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके टिकट से वंचित प्रमोद चंद्रवंशी ने बागी का रुख अपनाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया. इसके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया. वहीं 220 ओबरा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा ने अपना नामांकन पत्र दिया.
![rebel candidate nominated from goh and obra assembly party](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12:16:22:1602225982_bh-au-01-ljp-nomination-vis-byte-pkg-bh10003_08102020200430_0810f_1602167670_790.jpg)
![rebel candidate nominated from goh and obra assembly party](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12:16:21:1602225981_bh-au-01-ljp-nomination-vis-byte-pkg-bh10003_08102020200430_0810f_1602167670_392.jpg)