औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में किराया विवाद को लेकर हुए झड़प में एक छात्र की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. आक्रोषित लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल काटा. साथ ही पुरानी जीटी रोड में रमेश चैक के पास जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लोगों में आक्रोश
आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस के सामने हुई रोड़ेबाजी में छात्र की जान गई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. लोगों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और नगर थानाध्यक्ष को अविलंब हटाने की मांग की. लोगों ने मांग पूरी नहीं होने तक रमेश चौक जाम रखने का ऐलान किया.
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने के प्रयास में लग गए हैं. वहीं, आक्रोशित लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा.
यह भी पढ़ें- नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान