ETV Bharat / state

औरंगाबाद: मंडल कारा में दो महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, जेल में कैदियों का हंगामा - corona positive

सोमवार को 14 महिला पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. मंगलवार को आयी रिपोर्ट में एक और महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. वहीं कैदियों ने कोरोना जांच की मांग को लेकर जेल में हंगामा किया.

aurangabad
aurangabad
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:55 PM IST

औरंगाबाद: जिले के मंडल कारा में दो महिला पुलिसकर्मियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल में हड़कंप मच गया. इसको लेकर कैदियों ने मंगलवार को जेल में हंगामा किया. वहीं फिलहाल दो दर्जन महिला पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि इससे पहले एक महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पायी गई थी. जिसके बाद उसके संपर्क में आए 14 महिला पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए सोमवार को भेजा गया था. मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक और महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. इसके बाद कैदियों ने कोरोना जांच की मांग को लेकर जेल में हंगामा किया. वहीं जेल प्रशासन ने बताया कि स्थिति बिल्कुल सामान्य है. जो भी उनके संपर्क में आए थे, उन्हें चिन्हित कर जांच के लिए भेजा गया है.

दो महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव
वहीं जेल अधीक्षक फतेह फैयाज ने बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद महिला पुलिसकर्मी वार्डन यहां पदभार ग्रहण करने आई थी. लेकिन पदभार लेने के पहले उन्हे कोविड-19 जांच कराने की सलाह दी गयी. जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. साथ ही उसके संपर्क में आए एक और महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

जानकारी देते जेल अधीक्षक फतेह फैयाज
जानकारी देते जेल अधीक्षक फतेह फैयाज

जेल में स्थिति बिल्कुल सामान्य
उन्होंने बताया कि लगभग दो दर्जन महिला पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. फिलहाल सभी को चिन्हित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है. वहीं उन्होंने कैदियों के हंगामे की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जेल में स्थिति बिल्कुल सामान्य है. ऐहतियातन पूरे जेल परिसर को सेनेटाइज कराया जा रहा है. वहीं सबको इसे लेकर सावधान रहने की अपील भी की गयी है.

औरंगाबाद: जिले के मंडल कारा में दो महिला पुलिसकर्मियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल में हड़कंप मच गया. इसको लेकर कैदियों ने मंगलवार को जेल में हंगामा किया. वहीं फिलहाल दो दर्जन महिला पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि इससे पहले एक महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पायी गई थी. जिसके बाद उसके संपर्क में आए 14 महिला पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए सोमवार को भेजा गया था. मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक और महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. इसके बाद कैदियों ने कोरोना जांच की मांग को लेकर जेल में हंगामा किया. वहीं जेल प्रशासन ने बताया कि स्थिति बिल्कुल सामान्य है. जो भी उनके संपर्क में आए थे, उन्हें चिन्हित कर जांच के लिए भेजा गया है.

दो महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव
वहीं जेल अधीक्षक फतेह फैयाज ने बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद महिला पुलिसकर्मी वार्डन यहां पदभार ग्रहण करने आई थी. लेकिन पदभार लेने के पहले उन्हे कोविड-19 जांच कराने की सलाह दी गयी. जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. साथ ही उसके संपर्क में आए एक और महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

जानकारी देते जेल अधीक्षक फतेह फैयाज
जानकारी देते जेल अधीक्षक फतेह फैयाज

जेल में स्थिति बिल्कुल सामान्य
उन्होंने बताया कि लगभग दो दर्जन महिला पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. फिलहाल सभी को चिन्हित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है. वहीं उन्होंने कैदियों के हंगामे की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जेल में स्थिति बिल्कुल सामान्य है. ऐहतियातन पूरे जेल परिसर को सेनेटाइज कराया जा रहा है. वहीं सबको इसे लेकर सावधान रहने की अपील भी की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.