औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप जेयादीपुर जाने वाली सड़क के पास से शराब की खेप बरामद की गई है. धंधेबाज अपनी शराब की बड़ी खेप एक ट्रक से उतार कर सेंट्रो कार में रख रहे थे. तभी इसकी सूचना ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी को मिली. थानाध्यक्ष ने सूचना मिलते ही एक टीम गठित किया. टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर शराब बरामद कर लिया है. हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: गया: शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाने ला रही पुलिस टीम पर हमला
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि जियादीपुर जाने वाली सड़क में शराब की बड़ी खेप की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य से शराब की बड़ी खेप लाकर तस्करी करने के उद्देश्य से शराब उतार रहे थे. यह शराब एक कार में लादा जा रहा था. वही ट्रक नंबर जेएच 03 एबी 1968 से बड़ी खेप को उतारी जा रही थी.
ये भी पढ़ें: रोहतास: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, 2000 लीटर महुआ शराब नष्ट
विदेशी और देसी शराब बरामद
देसी शराब 300ml का 420 कार्टून और विदेशी शराब 6 कार्टून में 142 बोतल रखा हुआ था. जिसे जप्त कर ली गई है. कुल 3,206 लीटर शराब को जप्त किया गया है. साथ ही ट्रक और कार दोनों वाहन को भी जप्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि दोनों वाहनों के चालक, दोनों वाहनों के मालिक और तीन अन्य नामजद अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
5 लोगों के खिलाफ एफआईआर
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि किसी भी सूरत में इन सभी धंधेबाज और वाहन मालिक बख्सा नहीं जाएगा. इन सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि थानाध्यक्ष के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह के अंत तक भारी मात्रा में धंधेबाज से शराब जप्त किए जा रहे हैं. यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह के अंत में भारी मात्रा में शराब जप्त करना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. पुलिस ने कुल 5 लोगों पर नामजद अभियुक्त और प्राथमिकी दर्ज किया है.