औरंगाबादः लॉकडाउन के बीच एक बार फिर जिले की पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. नगर थाना की पुलिस दो बच्चे के घर अचानक केक लेकर पहुंची, तो ये दृश्य सबको चौंकाने वाला था. अपने बर्थडे के दिन पुलिस अंकल से केक पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
पुलिस की पहल की सराहना
दरअसल, थाना क्षेत्र के पठान टोली निवासी रिजाउल मुस्तफा खान का बेटा अदनान और टिकरी मोहल्ला निवासी राजेश शर्मा की बेटी खुशी का जन्मदिन था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से बर्थडे मना पाना मुमकिन नहीं लग रहा था. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रवि भूषण को लगी, तो वे केक और गिफ्ट लेकर बच्चों के घर पहुंच गए. जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे. उन्होंने पुलिस अंकल को थैंक यू भी कहा. पुलिस की इस सकारात्मक पहल की इलाके में खूब सराहना हो रही है.
बच्चों के चेहरे पर थी खुशी
थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि उन्हें दोनों बच्चों के बर्थडे की सूचना मिली. जिसके बाद केक का इंतजाम कर उनके घर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि केक देखकर बच्चे के चेहरे पर जो खुशी दिखी, उसे भुलाई नहीं जा सकती है.