ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. इसके साथ ही दो तस्करों की भी गिरफ्तारी की गई है.

दो तस्कर गिरफ्तार
दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 8:46 AM IST

औरंगाबाद: जिले के अंबा थाना की पुलिस ने एक कार में छिपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इसके साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये पकड़े गए तस्कर पटना के बिहटा थानाक्षेत्र अंतर्गत देवकुली गांव निवासी भावेश कुमार व मृतुंजय कुमार शामिल है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
जिले के अंबा थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर झारखंड की ओर से शराब की एक खेप लेकर एनएच 139 से गुजरने वाले हैं. इस प्राप्त सूचना के आधार पर एसआई अनंत कुमार के नेतृत्व में ऐरका चेक पोस्ट समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

इस दौरान झारखंड की ओर से आ रहे सिल्वर कलर की कार को रुकवाया गया तो कार चालक ने कार की गति बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया. लेकिन अंबा चौक के समीप तैनात जवानों ने बैरियर लगाकर सड़क को जाम कर दिया. इसके बाद भागने का कोई रास्ता नहीं पाकर चालक ने कार रोक दिया.

विदेशी शराब बरामद
पुलिस ने उक्त कार में छिपाकर रखी गई 167 बोतल अंग्रेजी शराब और 312 केन बीयर बरामद किया है. बरामद शराब और कार को जब्त करते हुए पकड़े गए दोनों तस्करों को थाना लाया गया है. इसके साथ ही तस्करों के खिलाफ बिहार राज्य संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया.

औरंगाबाद: जिले के अंबा थाना की पुलिस ने एक कार में छिपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इसके साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये पकड़े गए तस्कर पटना के बिहटा थानाक्षेत्र अंतर्गत देवकुली गांव निवासी भावेश कुमार व मृतुंजय कुमार शामिल है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
जिले के अंबा थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर झारखंड की ओर से शराब की एक खेप लेकर एनएच 139 से गुजरने वाले हैं. इस प्राप्त सूचना के आधार पर एसआई अनंत कुमार के नेतृत्व में ऐरका चेक पोस्ट समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

इस दौरान झारखंड की ओर से आ रहे सिल्वर कलर की कार को रुकवाया गया तो कार चालक ने कार की गति बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया. लेकिन अंबा चौक के समीप तैनात जवानों ने बैरियर लगाकर सड़क को जाम कर दिया. इसके बाद भागने का कोई रास्ता नहीं पाकर चालक ने कार रोक दिया.

विदेशी शराब बरामद
पुलिस ने उक्त कार में छिपाकर रखी गई 167 बोतल अंग्रेजी शराब और 312 केन बीयर बरामद किया है. बरामद शराब और कार को जब्त करते हुए पकड़े गए दोनों तस्करों को थाना लाया गया है. इसके साथ ही तस्करों के खिलाफ बिहार राज्य संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.