औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसाई राम प्रवेश सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से कांड में उपयोग की गई हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए.
5 मई को स्वर्ण व्यवसाई की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि 5 मई को स्वर्ण व्यवसाई को दुकान बंद कर घर जाने के दौरान गोली मारकर व्यवसाई की हत्या कर दी गी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई की हत्या कर जेवर और नगदी लूट लिया था. इसके बाद विरोध में लोगों ने बाजार बंद कर किया था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आनन-फानन में एक टीम गठन किया. टीम लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने कहा कि इस मामले के लिए एक टीम गठन किया गया था. उस टीम में एसडीपीओ अनूप कुमार, इंस्पेक्टर श्याम किशोर सिंह, मदनपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी मुख्य भूमिका में थे. टीम ने लगातार छापेमारी की जिसमें पुलिस को सफलता मिली और दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस ऑपरेशन में भूमिका निभा रहे सभी पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक अपराधी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.
अपराधियों ने स्वीकारी कांड में संलिप्तता
पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने बताया कि कुख्यात अपराधी वसंत चौहान और अरुण चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके ऊपर बिहार और झारखंड में दर्जनों मामला दर्ज है. गिरफ्तार अपराधियों ने कांड में संलिप्तता स्वीकार कार की है. उनके पास से एक देसी पिस्तौल 315 बोर का तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक और 10 हजार नकद बरामद किए गए हैं.