औरंगाबाद: जिले में मंगलवार को मासूमों की जान बाल-बाल बची. दरअसल, यहां स्कूल की छत का प्लास्टर अचानक टूट कर गिर गया. इस दौरान एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं. फिलहाल, उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल की है. स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब टिफिन के समय छत का प्लास्टर अचानक गिर गया. हादसे में दो छात्राएं घायल हो गयी. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: गणित की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर दिखी खुशी
छात्राओं से मिलने पहुंचे स्कूल प्रिंसिपल
जानकारी के मुताबिक लड़कियां साथ बैठकर खाना खा रही थी. तभी अचानक छत गिरी और वे घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रिंसिपल गिरीश कुमार सिंह सदर अस्पलात घायल छात्राओं से मिलने पहुंचे. उन्होंने फिलहाल हालत को काबू में बताया.