औरंगाबाद: जल जीवन हरियाली योजना के तहत चल रहे पौधारोपण योजना की कार्य प्रगति के लिए डीएम सौरभ जोरवाल ने समीक्षा बैठक की. बैठक में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सह जिला पंचायती राज अधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत जिले में कुल 1053 साइट्स का चयन किया गया है. जहां पर पौधारोपण होना है. जिसके तहत मनरेगा की ओर से कुल 4.12 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें से अब तक 3.09 लाख पौधों का पौधारोपण किया जा चुका है और शेष को समय रहते पूर्ण कर लिया जाएगा.
पौधारोपण योजना को लेकर बैठक
मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि देव प्रखंड में प्लांटेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है. रफीगंज और कुटुंबा प्रखंडों में भी पौधारोपण का कार्य 90 प्रतिशत से ज्यादा कर लिया गया है. वहीं, नवीनगर में प्रगति धीमी होने के कारण डीएम की ओर से नाराजगी व्यक्त की गई. साथ ही टारगेट को 9 अगस्त से पहले पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया. कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने बताया गया कि वन विभाग की ओर से प्राप्त शीशम, सागवान जैसे कई पौधों का पौधारोपण किया जा चुका है. वन विभाग की ओर से शेष पौधों की आपूर्ति किए जाने के बाद निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा.
पौधों की आपूर्ति करने का निर्देश
डीएम ने वन विभाग को जल्द से जल्द पौधों की आपूर्ति करने का निर्देश दिया. वहीं, सहायक निदेशक, उद्यान, जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक जिला उद्यान कार्यालय की ओर से कुल 2620 पौधों का पौधारोपण किया जा चुका है. शेष पौधों को आने वाले 9 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में उप विकास आयुक्त, अंशुल कुमार, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सह जिला पंचायती राज अपदाधिकारी, मुकेश कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक, उद्यान, जितेंद्र कुमार और जिला कृषि अधिकारी सह प्रोजेक्ट डायरेक्टर मौजूद रहे.