औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर में होली शब ए बरात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने अनुमंडल के चारो प्रखंड के बीडीओ, सीओ और सभी थाना के थानाध्यक्षों के साथ दंडाधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने दी रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं
बैठक में पुलिसकर्मियों को कहा गया कि मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करें. साथ ही संवेदनशील स्थानों को लेकर अलर्ट रहें. पर्व त्यौहार को लेकर लगातार गश्ती करते रहें. जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाए रखें.
डीजे बजाने पर रोक
इसके अलावा बैठक में दाउदनगर अनुमंडल एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने कहा कि लहरिया कट बाइक चलाने वालों की खैर नहीं है. ट्रिपल राइडिंग पर पूरी तरह रोक है. शरारती तत्वों पर नकेल कसी जाएगी. साथ ही डीजे बजाने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध है.