औरंगाबाद: जिले में धान अधिप्राप्ति की राह में आ रही समस्याओं से अवगत कराने को लेकर पैक्स अध्यक्षों और व्यापार मंडल अध्यक्षों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम से मुलाकात की.
"प्रशासन की तरफ से खरीददारी में तेजी लाने का दबाव डाला जा रहा है. लेकिन अभी तक कई पैक्सों का न तो मिल से टैगिंग हुआ है. न ही सीएमआर केंद्र खुला है. ऐसे में धान अधिप्राप्ति में दिक्कतें आ रही हैं"- संतोष कुमार सिंह, कॉपरेटिव अध्यक्ष
क्या कहते हैं डीएम
डीएम सौरभ जोरवाल ने जल्द ही उनकी परेशानियों को दूर करने की बात कही. धान अधिप्राप्ति में दिक्कत का मुख्य कारण है कि अभी धान में नमी पाया जा रहा है. जल्द ही धान अधिप्राप्ति में तेजी आ जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है.