औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठईया मोड़ के समीप एनएच दो ( NH-2 ) पर आज्ञात वाहन ( Unknown Vehicle ) ने एक दस वर्षीय बच्ची को कुचल दिया, ( Road Accident ) जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि इस हादसे में उसके पिता बाल-बाल बच गए. मृतक बच्ची की पहचान बादम निवासी बलिंद्र उर्फ बीरेंद्र रिकियासन की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- Jamui News: बीच-बचाव करना पड़ा भारी, श्राद्ध के दौरान झड़प में युवक के पैर में लगी गोली
बाल-बाल बचे पिता
स्थानीय लोगों की मदद से घायल बिरेंद्र रिकियासान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार, बलिंद्र रिकियासन अपने परिवार के साथ साला की शादी समारोह में आमस थाना क्षेत्र के सिमरी जा रहे थे, इसी क्रम में मिठाइया मोड़ के समीप सड़क पार करने के क्रम में एक चार पहिया वाहन दोनों को धक्का मार दिया, जिसमें बालिंद्र को हल्की चोटें आई है, जबकि उसकी पुत्री की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें- Bhojpur Road Accident: सड़क दुर्घटना में 14 वर्षीय किशोर की मौत
बच्ची की मौके पर ही मौत
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना के थाना अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अज्ञात वाहन से धक्का लगने से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं उसके पिता इस घटना में घायल हो गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी
इससे पहले 6 जून को जिले में सड़क दुर्घटना में घायल दो महिलाओं की मौत इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गई थी. यह घटना अंबा थाना क्षेत्र के छक्कन बाग गांव के समीप एनएच 139 पर हुई थी. वहीं 1 को भी जिले के गया-दाउदनगर मेन रोड पर जगतपति चौक के पास एक अनियंत्रित हाईवा ने साइकिल सवार दो मजदूरों को रौंद दिया था. इस हादसे में भी साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.