औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक के पास से पुलिस ने एक युवती को बेहोशी की हालत में बरामद किया. फिलहाल, पुलिस ने युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार जारी है.
सासाराम की रहने वाली है युवती
युवती की पहचान सासाराम के मुरादाबाद निवासी विजय गुप्ता की बेटी के रूप में हुई. युवती थाना क्षेत्र से बीते 1 महीने से गायब थी. लेकर युवती के परिजनों ने सासाराम के मुफस्सिल थाने में मामला भी दर्ज कराई थी.
नगर थाना ने सासाराम पुलिस को दी जानकारी
मामले के बारे में नगर थाना के दारोगा रंजीत कुमार ने बताया कि बरामद युवती अभी होश में नहीं है इसलिए उसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी उन्हें मालूम नहीं है. उन्होंने बताया कि युवती सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निवासी है. युवती के बारे में सासाराम पुलिस को जानकारी दे दी गई है.