औरंगाबाद: जिले के दाऊदनगर थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर कुर्बान बीघा के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद लगभग 15 घंटे तक जाम रहा. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद उग्र लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर यातायात को घंटो बाधित रखा. हालांकि, बाद में पुलिस ने सख्ती से सड़क पर से जाम को हटवाया.
सोमवार की रात को हुआ था हादसा
दरअसल, एनएच 139 पर सोमवार की रात को दाउदनगर प्रखंड के कुर्बान बीघा के पास सड़क हादसे में एक दिव्यांग समेत अन्य की मौत हो गई थी. जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से धायल हो गया था. इस हादसे के विरोध में मृतक के परिजनों ने सोमवार की पूरी रात और मंगलवार को पूरे दिन तक सड़क पर जाम कर रखा था. जिस वजह से सड़क के दोनों छोड़ पर वाहनों की 20 किमी लंबी कतार लग गई थी.
मुआवजे की मांग को लेकर किया था जाम
मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन तत्काल मुआवजे की राशि का मांग कर रहे थे. दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि घटना अरवल के कलेर थाना अंतर्गत ठाकुर बीघा के पास हुआ था. मामला अरवल जिला का था.
इस मामले में जब कलेर थाना जब जिला को रिपोर्ट करेगा, तभी मुआवजा की राशि मिल सकेगी. लेकिन ग्रामीण इस बात को नहीं मान रहे थे और हंगामा कर रहे थे. वहीं, पुलिस जब जाम को हटने के लिए गई तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. जिसके बाद जाम को खुलवाया जा सका.
5 लोगों को किया गया है गिरफ्तार
इस मामले में दाऊदनगर अंचलाधिकारी स्नेह लता कुमारी ने एक एफआईआर भी दर्ज कराई है. जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके अलावे 19 लोग को नामजद अभियुक्त बनाया और सैकड़ों अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार सभी लोग सड़क जाम में और पुलिस पर पथराव में शामिल थे.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि दाऊदनगर थाना इलाके में एक दिव्यांग अपने मां और भाई के साथ ट्राईस्कूटर से कुर्बान बीघा गांव से अरवल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ठाकुर बीघा के पास अज्ञात ट्रक ने तीनों को रौंद दिया था. जिसमें मां-बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल था.
सड़क जाम को खुलवाने में सर्किल इंस्पेक्टर शम्भू यादव, दाऊदनगर थाना अध्यक्ष राजकुमार, सब इस्पेक्टर मुकेश भगत, मोहम्मद अरमान, मनोज कुमार पांडे, अमरेंद्र कुमार, तार बाबू यादव समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे.