औरंगाबाद: जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबीरी का आरोप लगाकर सुनील पासवान नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही फौरन स्थानीय पुलिस ने कमान संभाला. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
दरअसल, घटना देव थाना क्षेत्र के परसिया भंडारी गांव की है. बताया जाता है कि नक्सलियों का जत्था सुनील पासवान के घर पहुंचकर, उन्हें अपने साथ ले गया. उसके बाद उसे पुलिस का मुखबीर बताने लगे और सुनील को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
ग्रामीणों ने दी जानकारी
ग्रामीणों ने बताया कि पांच से छह की संख्या में लोग आए और सुनील को घर से बाहर पहाड़ों पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि जब वह घटना स्थल पर पहुंचे तो सुनील के शव के पास एक पर्चा पाया. जिसमें लिखा था कि सुनील पुलिस का आदमी था. उन्होंने कहा कि उस पर्चे में यह भी लिखा था कि हाल में सत नदियां पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों में हुए मुठभेड़ पर सुनील पर जासूसी का आरोप लगाया. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मृतक के परिजनों को मुआवजा मिले और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाए.
'जल्द होगी कार्रवाई'
वहीं, औरंगाबाद एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि सुनील पासवान नाम के शख्स को पुलिस पहचानती तक नहीं है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों की ये आदत हो गई है, जब भी किसी बेगुनाह को मारते हैं, तो उसे पुलिस का मुखबीर बता देते हैं. एसपी ने बताया कि जल्द ही नक्सलियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.