ETV Bharat / state

मुर्गा-भात की दावत रख बुरे फंसे मुखिया प्रत्याशी, ऐन मौके पर पहुंच गई पुलिस - बारुण पंचायत के मुखिया प्रत्याशी

औरंगाबाद में एक मुखिया प्रत्याशी मुर्गा भात की दावत रख बुरे फंस गए. किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. ठिकाने पर पुलिस पहुंची तो सभी को भागना पड़ा. मुर्गा भात ना खा सके और ना खिला सके, इसके उलट उन पर प्राथमिकी जरूर दर्ज हो गई. उन पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया. वोटर को लुभाने के लिए दावत रखी.

मुर्गा चावल पार्टी
मुर्गा चावल पार्टी
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:09 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के बारुण पंचायत के मुखिया प्रत्याशी को मुर्गा-भात की दावत रखनी महंगी पड़ गई. आचार संहिता के उल्लंघन मामले में उन पर मुकदमा दायर हो गया. उनके साथ एक अन्य को नामजद अभियुक्त बनाते हुए 15 से 20 लोगों पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन पर आरोप है कि वोटरों को लुभाने के लिए उन्होंने मुर्गा-भात की दावत रखी थी. दावत राइस मिल में रखी गई थी.

यह भी पढ़ें- रुपये बांटकर बुरे फंसे तेजस्वी, JDU ने राज्य निर्वाचन आयोग से की शिकायत

बारूण थाना क्षेत्र के बर्डी कला गांव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दो नामजद के साथ अज्ञात 15-20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने अंचलाधिकारी राणा अक्षय प्रताप सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है.

देखें वीडियो

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बर्डी कला के निवासी बिंदेश्वर मेहता के राइस मिल में बर्डीखुद पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि खैरा निवासी लक्ष्मण सिंह दावत दे रहे हैं. वोटरों को लुभाने के लिए खान-पान की व्यवस्था की गई है.

चिन्हित स्थान पर सीओ और दरोगा दीनानाथ सिंह के साथ सशस्त्र बल द्वारा छापेमारी की गई. पुलिस राइस मिल के पास पहुंची ही थी कि सभी को पुलिस के आने की भनक लग गई. भनक लगते ही मौजूद रहे 15-20 लोग बंद राइस मिल के चहारदीवारी फांद कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

इस दौरान छापेमारी स्थल से दो मोटरसाइकिल के साथ खाने-पीने से संबंधित सामानों को जब्त किया गया है. जिसमें सिलेंडर, चूल्हा सहित अन्य सामान जब्त किए गए हैं. इसी जगह पर चिकन और चावल बनाने के अन्य सामग्री भी रखी थी.

बता दें कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि खैरा गांव के निवासी लक्ष्मण सिंह एवं राइस मिल के मालिक बर्डी कला निवासी बिंदेश्वर मेहता के साथ 15 से 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. जानकारी हो कि मतदाताओं को लुभाने के उदेश्य से पार्टी का आयोजन किया गया, जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में शामिल है. यह एक एक दंडनीय अपराध है.

यह भी पढ़ें- सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं को मंत्री जी ने दी मुर्गा-भात की दावत

औरंगाबाद: बिहार में औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के बारुण पंचायत के मुखिया प्रत्याशी को मुर्गा-भात की दावत रखनी महंगी पड़ गई. आचार संहिता के उल्लंघन मामले में उन पर मुकदमा दायर हो गया. उनके साथ एक अन्य को नामजद अभियुक्त बनाते हुए 15 से 20 लोगों पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन पर आरोप है कि वोटरों को लुभाने के लिए उन्होंने मुर्गा-भात की दावत रखी थी. दावत राइस मिल में रखी गई थी.

यह भी पढ़ें- रुपये बांटकर बुरे फंसे तेजस्वी, JDU ने राज्य निर्वाचन आयोग से की शिकायत

बारूण थाना क्षेत्र के बर्डी कला गांव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दो नामजद के साथ अज्ञात 15-20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने अंचलाधिकारी राणा अक्षय प्रताप सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है.

देखें वीडियो

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बर्डी कला के निवासी बिंदेश्वर मेहता के राइस मिल में बर्डीखुद पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि खैरा निवासी लक्ष्मण सिंह दावत दे रहे हैं. वोटरों को लुभाने के लिए खान-पान की व्यवस्था की गई है.

चिन्हित स्थान पर सीओ और दरोगा दीनानाथ सिंह के साथ सशस्त्र बल द्वारा छापेमारी की गई. पुलिस राइस मिल के पास पहुंची ही थी कि सभी को पुलिस के आने की भनक लग गई. भनक लगते ही मौजूद रहे 15-20 लोग बंद राइस मिल के चहारदीवारी फांद कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

इस दौरान छापेमारी स्थल से दो मोटरसाइकिल के साथ खाने-पीने से संबंधित सामानों को जब्त किया गया है. जिसमें सिलेंडर, चूल्हा सहित अन्य सामान जब्त किए गए हैं. इसी जगह पर चिकन और चावल बनाने के अन्य सामग्री भी रखी थी.

बता दें कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि खैरा गांव के निवासी लक्ष्मण सिंह एवं राइस मिल के मालिक बर्डी कला निवासी बिंदेश्वर मेहता के साथ 15 से 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. जानकारी हो कि मतदाताओं को लुभाने के उदेश्य से पार्टी का आयोजन किया गया, जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में शामिल है. यह एक एक दंडनीय अपराध है.

यह भी पढ़ें- सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं को मंत्री जी ने दी मुर्गा-भात की दावत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.