औरंगाबाद: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में कई लोग सरकार और गरीबों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. जिले के सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी जिला प्रशासन को 40 थर्मल स्केनर और 22 पीपीई किट सौंपी है. सांसद के बड़े भाई सुनील कुमार सिंह ने ये सामग्री डीएम को सौंपते हुए आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया. इसके बाद डीएम ने कहा जो भी स्वास्थ्य उपकरण मिला है, उसे 11 प्रखंडों में भेजा जाएगा.
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 40 पीस थर्मल स्कैनर और 22 पीस पीपीई किट जिला प्रशासन को सौंपा गया है. सांसद ने कहा कि जांच के लिए उपकरणों की कमी नहीं होगी और काम करने में भी स्वास्थ्य कर्मियों को आसानी होगी.
डीएम ने जताया सांसद का आभार
जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने कहा कि इस जांच सामग्री से स्वास्थ्य कर्मियों को सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जिले के 11 प्रखंड में थर्मल स्कैनर एवं पीटीई किट भेजे जाएंगे. सांसद की इस पहल पर डीएम ने आभार जताया है.