औरंगाबाद: जिले में कार्तिक छठ मेला के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देव धर्मशाला में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक वर्णवाल के निर्देश पर किया गया. बैठक में देव बाजार से लेकर सभी गली और सड़कों से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया.
डीएम और एसपी ने की बैठक
भगवान भास्कर की नगरी देव में पिछले साल कार्तिक छठ मेले में भगदड़ से दो मासूमों की मौत हो गयी थी. साथ ही कई श्रद्धालु घायल भी हो गये थे. आगे ऐसी कोई घटना ना हो इसके चलते डीएम और एसपी ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में कई योजनाएं बनाई गई.
10 दिसंबर को दिया जाएगा नोटिस
डीडीसी अंशुल कुमार ने बताया कि जमीन की प्रतिनियुक्ति की गई है. 10 दिसंबर तक सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दे दिया जाएगा. इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. साथ ही बताया कि अतिक्रमण हटाने का जो विरोध करेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. बैठक में क्षेत्र की सड़कों के चौड़ीकरण करने और छठ मेले के दौरान किसानों की जमीन लीज पर लेने पर भी चर्चा की गई. साथ ही किसानों को फसल क्षतिपूर्ति देने की भी बात कही गई.