ETV Bharat / state

औरंगाबादः DM ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की अहम बैठक

जिला प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारी जोरों पर है. जिसमें ऑनलाइन सेमिनार, मोबाइल वाणी, पैम्पलेट और बैनर्स और सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार की तैयारी कर ली गई है. बाकी तैयारियों पर डीएम नजर बनाए हुए हैं.

Aurangabad
Aurangabad
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:15 PM IST

औरंगाबादः विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चुनाव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी है. डीएम सौरभ जोरवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित तैयारियों को लेकर सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी और सहयोगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

कार्मिक कोषांग के नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी कार्यालयों से अधिकारी और कर्मचारियों की सूची प्राप्त कर डाटा तैयार की जा रही है. इसके अलावा पीसीसीपी और मतदान दल के लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है.

ईवीएम कोषांग के नोडल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिले में एफएलसी का कार्य पूर्ण हो चुका है. ईवीएम/वीवीपीएटी का भंडारण सुनिश्चित किया जा रहा है. इस संबंध में ईवीएम और वीवीपीएटी का प्रशिक्षण सभी कोषांग के नोडल अधिकारी और सहयोगी अधिकारियों को दिया जा चुका है. इसके लिए ईवीएम और वीवीपीएटी मास्टर प्रशिक्षकों को उपलब्ध करा दिया गया है.

निर्वाचन सामग्री की आवश्यकता का आंकलन
सामग्री कोषांग के नोडल अधिकारी फतेह फैयाज ने बताया कि कॉविड 19 के दिशानिर्देशों के अनुसार निर्वाचन सामग्री की आवश्यकता का आकलन किया जा रहा है. जल्द ही अधियाचना के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया जाएगा.

वाहन कोषांग के नोडल अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि निर्वाचन में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों की आवश्यकता का आंकलन किया जा रहा है. जिले में उपलब्ध वाहनों की सूची तैयार की जा रही है.

विधि व्यवस्था के नोडल अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वलनरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों कि पहचान कर सूची तैयार की जा रही है. इसके अतिरिक्त उन्हें सभी प्रखंडों से सेक्टर वाइज सूची प्राप्त कर वहां अधिकारियों कि प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया.

प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण सामग्री तैयार कर ली गई है. इसके लिए प्रत्येक सेक्टर और कोषांग के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

जिला निर्वाचन प्रबंधन कोषांग की नोडल अधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि जिला निर्वाचन प्रबंधन प्लान और बूथ प्रबंधन प्लान तैयार कर गूगल डॉक पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके अलावा जिला, अनुमंडल, प्रखंड तथा मतदान केंद्र स्तरीय कम्युनिकेशन प्लान बनाने की कार्ययोजना भी बना ली गई है.

मतदाता जागरूकता को लेकर तैयारी
उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले का स्वीप प्लान तैयार कर भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है और मतदाता जागरूकता के लिए कई कदम जैसे ऑनलाइन सेमिनार, मोबाइल वाणी, पैंफलेट, बैनर्स और सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार उठाए जा रहे हैं.

ईवीएम और वीवीपीएटी की एफएलसी पूर्ण होने के पश्चात विधानसभा वार रखने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए वज्रगृह सह मतगणना कोषांग के नोडल अधिकारी, राम प्रवेश यादव ने बताया कि विधान सभावार वज्र गृह एवं मतगणना केंद्र को चिह्नित कर लिया गया है. जिन्हें तैयार किया जा रहा है.

औरंगाबादः विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चुनाव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी है. डीएम सौरभ जोरवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित तैयारियों को लेकर सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी और सहयोगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

कार्मिक कोषांग के नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी कार्यालयों से अधिकारी और कर्मचारियों की सूची प्राप्त कर डाटा तैयार की जा रही है. इसके अलावा पीसीसीपी और मतदान दल के लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है.

ईवीएम कोषांग के नोडल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिले में एफएलसी का कार्य पूर्ण हो चुका है. ईवीएम/वीवीपीएटी का भंडारण सुनिश्चित किया जा रहा है. इस संबंध में ईवीएम और वीवीपीएटी का प्रशिक्षण सभी कोषांग के नोडल अधिकारी और सहयोगी अधिकारियों को दिया जा चुका है. इसके लिए ईवीएम और वीवीपीएटी मास्टर प्रशिक्षकों को उपलब्ध करा दिया गया है.

निर्वाचन सामग्री की आवश्यकता का आंकलन
सामग्री कोषांग के नोडल अधिकारी फतेह फैयाज ने बताया कि कॉविड 19 के दिशानिर्देशों के अनुसार निर्वाचन सामग्री की आवश्यकता का आकलन किया जा रहा है. जल्द ही अधियाचना के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया जाएगा.

वाहन कोषांग के नोडल अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि निर्वाचन में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों की आवश्यकता का आंकलन किया जा रहा है. जिले में उपलब्ध वाहनों की सूची तैयार की जा रही है.

विधि व्यवस्था के नोडल अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वलनरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों कि पहचान कर सूची तैयार की जा रही है. इसके अतिरिक्त उन्हें सभी प्रखंडों से सेक्टर वाइज सूची प्राप्त कर वहां अधिकारियों कि प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया.

प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण सामग्री तैयार कर ली गई है. इसके लिए प्रत्येक सेक्टर और कोषांग के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

जिला निर्वाचन प्रबंधन कोषांग की नोडल अधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि जिला निर्वाचन प्रबंधन प्लान और बूथ प्रबंधन प्लान तैयार कर गूगल डॉक पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके अलावा जिला, अनुमंडल, प्रखंड तथा मतदान केंद्र स्तरीय कम्युनिकेशन प्लान बनाने की कार्ययोजना भी बना ली गई है.

मतदाता जागरूकता को लेकर तैयारी
उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले का स्वीप प्लान तैयार कर भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है और मतदाता जागरूकता के लिए कई कदम जैसे ऑनलाइन सेमिनार, मोबाइल वाणी, पैंफलेट, बैनर्स और सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार उठाए जा रहे हैं.

ईवीएम और वीवीपीएटी की एफएलसी पूर्ण होने के पश्चात विधानसभा वार रखने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए वज्रगृह सह मतगणना कोषांग के नोडल अधिकारी, राम प्रवेश यादव ने बताया कि विधान सभावार वज्र गृह एवं मतगणना केंद्र को चिह्नित कर लिया गया है. जिन्हें तैयार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.