औरंगाबाद: जिले में किसान आंदोलन के समर्थन और किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा सभागर में सभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार 70 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है.
कार्यकर्ताओं का किया हौसला अफजाई
गौरतलब है कि जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सत्येंद्र नारायण सिंहा सभागार में बिहार कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बिहार प्रदेश प्रभारी कांग्रेस भक्त चरण दास ने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि नाकामियों को गांव-गांव तक ले जाएं. साथ ही किसान आंदोलन की वास्तविकता से भी लोगों को अवगत कराएं.
ये भी पढ़ें: रूपेश सिंह हत्याकांड: पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, तेजस्वी बोले- 'बकरा मिल गया'
सभागार का आयोजन
इस सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और करगहर विधायक संतोष मिश्रा, औरंगाबाद कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह शामिल हुए.