औरंगाबादः लॉकडाउन लागू होने के बाद जिले के 11 प्रखंडों में मास्क और वाहन जांच अभियान लगातार जारी है. कई इलाकों में बिना मास्क और हेलमेट के घूम रहे लोगों से कुल 45 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए हैं.
जिला प्रशासन, जिला परिवहन और पुलिस की टीम ने कुल 422 वाहनों की जांच की. जिसमें से अब तक 196 वाहनों को जब्त किया गया. फिलहाल यह अभियान जिले के औरंगाबाद अनुमंडल और दाउदनगर अनुमंडल के विभिन्न चौक चौराहों पर चलाया गया. जहां कई लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी पर NDA का तंज, 'विपदा के समय फिर गायब हो गए RJD के राजकुमार'
वसूले गए लाखों रुपये जुर्माने
औरंगाबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि परिवहन विभाग, जिला प्रशासन और जिला पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान कुल 38 लाख 16000 हजार रुपये राशि की वसूली की गई है. इसके अतिरिक्त कुल 13, 864 लोगों को बगैर मास्क लगाए पकड़े जाने के कारण कुल 6 लाख 93 हजार 200 रुपये का फाइन किया गया है.