ETV Bharat / state

औरंगाबादः बाइक की डिक्की तोड़कर लाखों की लूट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

औरंगाबाद में लुटेरों (Loot In Aurangabad) ने बाइक की डिक्की तोड़कर चार लाख रुपये की लूट कर ली. लूट की ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिक्की तोड़कर लाखों की लूट
डिक्की तोड़कर लाखों की लूट
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 8:51 PM IST

औरंगाबादः दिन दहाड़े बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने साढ़े चार लाख रुपये की लूट (Loot from bike dikki) की और आराम से चलते बने. घटना नगर थाना (City Police Station) क्षेत्र के एमजी रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के पास की है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- सारण में उच्चकों ने झपट्टा मारकर बुजुर्ग से छीने 1.20 लाख रुपये, वारदात CCTV में कैद

बताया जाता है कि ओबरा थाना क्षेत्र के अंरडा गांव निवासी अमित कुमार ने अपने ममेरा भाई विकास कुमार को आईडीबीआई बैंक से साढ़े चार लाख रुपये निकालने के लिए चेक दिया. इसके बाद रोहतास के राजपुर थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार चेक लेकर बैक पहुंचे और पैसा निकाल कर अपनी होंडा बाइक की डिक्की में पैसे रख दिया. उसके बाद अपनी राइस मिल के सामान की खरीदारी करने लगा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- सारण: बाइक सवार अपराधियों ने महिला से छीना पैसे से भरा बैग

इसी दौरान घात लगाए दो अज्ञात चोरों में से एक ने डिक्की तोड़कर पैसा निकाला और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ गौतमशरण ओमी ने बताया कि अरंडा निवासी अमित कुमार ने अपने भाई को चेक देकर बैंक से पैसे कैश लेकर आने को दिया था. कैश बाइक की डिक्की में रख दिया और आसपास की दुकानों में कुछ खरीदारी करने चले गए. जब लौटे तो पाया कि उनके बाइक की डिक्की टूटी पड़ी है और पैसे गायब हैं.

वहीं, मौके पर पुहंची पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस लुटोरों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

औरंगाबादः दिन दहाड़े बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने साढ़े चार लाख रुपये की लूट (Loot from bike dikki) की और आराम से चलते बने. घटना नगर थाना (City Police Station) क्षेत्र के एमजी रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के पास की है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- सारण में उच्चकों ने झपट्टा मारकर बुजुर्ग से छीने 1.20 लाख रुपये, वारदात CCTV में कैद

बताया जाता है कि ओबरा थाना क्षेत्र के अंरडा गांव निवासी अमित कुमार ने अपने ममेरा भाई विकास कुमार को आईडीबीआई बैंक से साढ़े चार लाख रुपये निकालने के लिए चेक दिया. इसके बाद रोहतास के राजपुर थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार चेक लेकर बैक पहुंचे और पैसा निकाल कर अपनी होंडा बाइक की डिक्की में पैसे रख दिया. उसके बाद अपनी राइस मिल के सामान की खरीदारी करने लगा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- सारण: बाइक सवार अपराधियों ने महिला से छीना पैसे से भरा बैग

इसी दौरान घात लगाए दो अज्ञात चोरों में से एक ने डिक्की तोड़कर पैसा निकाला और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ गौतमशरण ओमी ने बताया कि अरंडा निवासी अमित कुमार ने अपने भाई को चेक देकर बैंक से पैसे कैश लेकर आने को दिया था. कैश बाइक की डिक्की में रख दिया और आसपास की दुकानों में कुछ खरीदारी करने चले गए. जब लौटे तो पाया कि उनके बाइक की डिक्की टूटी पड़ी है और पैसे गायब हैं.

वहीं, मौके पर पुहंची पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस लुटोरों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.