औरंगाबाद: एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने औरंगाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लिबास की तरह गठबंधन बदलते रहते हैं. अगर वो इंडिया गठबंधन में रहते हैं तो एनडीए की तरफ झांकते हैं. वहीं एनडीए में रहने के दौरान महागठबंधन की ओर झांकते हैं, यह उनकी पुरानी आदत है. मुख्यमंत्री जनादेश को ठुकराते हुए अपनी मनमानी का गठबंधन करते हैं.
ये भी पढ़ें: Chirag Paswan attack Nitish Kumar : 'महा कंफ्यूज मुख्यमंत्री हैं नीतीश', चिराग पासवान का सीएम पर तंज
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला: चिराग पासवान ने कहा कि जनता नीतीश कुमार की सच्चाई जान चुकी है, जिसके कारण लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उनकी हार तय है. इनकी गलत राजनीति के चलते आज जेडीयू अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है. जेडीयू बिहार में तीसरे नम्बर की पार्टी बनकर रह गई है. आने वाले दिन में जेडीयू पार्टी शून्य पर जाएगी.
"नीतीश कुमार को 13 करोड़ बिहारियों की चिंता नहीं है. उन्होंने समूचे राज्य को जात-पात में बांट दिया है. वे अंग्रेजों वाली नीति बांटो और राज करो की नीति पर काम कर रहे हैं लेकिन जनता उनकी हकीकत समझ चुकी है. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उनको सबक जरूर सिखाएगी"- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर
जाति आधारित गणना पर क्या बोले चिराग?: वहीं, जातीय गणना पर चिराग पासवान ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए अगर वह जाति आधारित गणना होती तो भी सामाजिक हित मे होता लेकिन यह गणना भी बंद कमरे में करवाया गया है, जो किसी भी बिंदु पर सही नहीं है. उन्होंने बताया कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है तो वे हाथ पकड़कर 13 करोड़ बिहारियो का चिंतन करेंगे और उन्हें मुख्य धारा में लाने की कोशिश करेंगे.