औरंगाबाद: नॉर्थ कोयल सिंचाई कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर E-31 से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नॉर्थ कोयल स्थित एक सरकारी क्वार्टर में भारी मात्रा में शराब लाया गया है. जानकारी मिलते ही छापेमारी की गई तो शराब की भारी मात्रा में बोतलें बरामद की गईं. फिलहाल तस्करों की पहचान की जा रही है. वहीं, बगल में स्थित क्वार्टर में रह रहे एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है.
यह भी पढ़ें- शराब मामले में JDU नेता की गिरफ्तारी पर LJP ने CM नीतीश से पूछा- बिहार में सिर्फ आम लोगों के लिए है शराबबंदी?
सरकारी क्वार्टर में शराब
पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद की है. वहीं जल संसाधन विभाग के कर्मचारी कृष्णा साव और उसका बेटा दोनों फरार हो गए. गौरतलब है कि नगर थाने की पुलिस ने जल संसाधन विभाग की कोयल काॅलोनी स्थित एक सरकारी आवास से भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है. छापेमारी के दौरान कुल 194 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया. साथ ही एक बाइक समेत दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है.
दो शराब तस्कर गिरफ्तार
नगर थाना के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि उत्तर कोयल के सरकारी क्वार्टर में शराब धंधे की सूचना प्राप्त हुई थी. इसी की सूचना पर पुलिस की एक टीम बनाकर जब छापामारी की गई तो उत्तर कोयल के कर्मचारी कृष्णा साव के आवास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.
'दो शराब तस्कर एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. छापामारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर जल संसाधन विभाग के कर्मचारी कृष्णा साव और उसके बेटे दोनों भागने में सफल रहे. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.'- अंजनी कुमार, नगर थानाध्यक्ष, औरंगाबाद