औरंगाबाद: जिले के गांधी मैदान में मगध सम्राट जरासंध जन्मोत्सव के मौके पर अखिल भारतीय अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं की ओर से रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर जदयू नेता ने भड़काऊ बयान दिया. उन्होंने लोगों से गहने बेचकर बंदूक खरीदने की अपील की.
औरंगाबाद के गांधी मैदान में मगध सम्राट जरासंघ जन्मोत्सव पर अधिकार रैली के बहाने अखिल भारतीय अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं ने रैली का आयोजन किया. जिसमें हजारों की संख्या में अति पिछड़ा वर्ग के लोग शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एकजुटता के नारे लगाए.
चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि इस लोकतंत्र के जमाने में कोई सुरक्षित नहीं है. घर में गहने रखने से आप खुद को कभी सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे. इसलिये आप उन गहनों को बेचकर बंदूक खरीदें. बंदूक की नोंक का भय दिखाकर आप समस्या का समाधान निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़े- समस्तीपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान छात्र की मौत
जदयू नेता का भड़काऊ बयान
प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि बंदूक रखने से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है. यही नहीं उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र के जमाने में शर्ट पहनने वाले आदमी को महत्वहीन समझा जाता है. अधिकारी और कर्मचारी महत्वहीन समझते हैं. नेताजी ने अपने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि शर्ट फेको कुर्ता पहनो. इससे थाना ब्लॉक में प्रतिष्ठा बनेगी. कुर्ता पहनकर थाना या ब्लाक पहुंचेंगे तो गांव की छोटी-मोटी समस्या समाधान हो जाएगी.