औरंगाबाद: जिले में दवाओं की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर जांच टीम गठित की गयी. जांच टीम ने 11 प्रखंडों के थोक एवं खुदरा मेडिकल दुकानों की जांच की और डीएम को रिपोर्ट देने की बात कही.
थोक एवं खुदरा मेडिकल दुकानों की जांच
गौरतलब है कि अपर अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर प्रियव्रत रंजन और डिप्टी सुपरिटेंडेंट दाउद नगर अस्पताल की टीम ने दाउदनगर प्रखंड में थोक एवं खुदरा मेडिकल दुकानों की जांच की. इस दौरान उन्होंने इन सभी मेडिकल दुकानों पर कोविड-19 के उपयोग में आने वाली जरूरी दवाओं जिसमें अजित्रोमायसीन, डॉक्सीसाइक्लिन, विटामिन सी, जिंक, डोलो, डेक्सामेथासोन जैसी दवाइयों की उपलब्धता और उनके मूल्य की जांच की.
ये भी पढ़ें- CM साहब, कोई नहीं दे रहा जवाब- बिहार में कितने हैं ऑक्सीजन युक्त बेड?
“11 प्रखंडों में बीडीओ, सीओ और एसएचओ की टीम द्वारा मेडिकल दुकानों में दवाइयों की उपलब्धता एवं इसकी दर की जांच की गई. इसके साथ साथ जिले के निजी अस्पतालों की भी जांच की गई. जिसमें निजी अस्पतालों के द्वारा निर्धारित दर और प्राइवेट एंबुलेंस के रेट की भी जांच की गई.” -सौरभ जोरवाल, जिलाधिकारी