औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में गैस सिलेंडर में विस्फोट (Gas cylinder Blast in Aurangabad) हुआ है. शहर का रफीगंज इलाका विस्फोट से दहल उठा. शहर की थाना गली में अफरा-तफरी मच गई और लोग विस्फोट की आवाज सुनकर दहशत में आ गए. विस्फोट की ये घटना सोमवार की सुबह तब की है, जब सच्चिदानंद शर्मा नाम के व्यक्ति के घर पर सुबह-सुबह चाय बनाने की तैयारी चल रही थी.
ये भी पढ़ें:- गोपालगंज: गैस सिलेंडर में विस्फोट से इलाके में दहशत, कोई हताहत नहीं
घर में था घर एचपी का गैस कनेक्शन : रफीगंज की थाना गली में रहने वाले सच्चिदानंद शर्मा के घर एचपी गैस का कनेक्शन है. सोमवार सुबह जैसे ही वे चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाकर हटे, विस्फोट हो गया. विस्फोट की इस घटना में मकान में रखे कूलर, फ्रिज, गोदरेज, वाशिंग मशीन, टीवी, सोफा ,पलंग, चौकी, बिस्तर , सहित कुछ नकदी जलने की बात समाने आई है.
एचपी गैस एजेंसी के संचालक ने मुआवजे का भरोसा दिया : सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राम इकबाल यादव ने विस्फोट स्थल पर पहुंचकर घर में लगी आग का पूरा जायजा लिया. विस्फोट के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. कारगिल शहीद एचपी गैस एजेंसी के संचालक सूर्यदयाल गुप्ता ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने पीड़ित परिवार से मिल सहायता राशि दी है.
ये भी पढ़ें:- मोतिहारी: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट, गंभीर रूप से झुलसी महिला