ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने लगाए औरंगाबाद SP पर बालू माफियाओं से सांठ-गांठ के आरोप, बोले- '4 करोड़ की हो रही वसूली' - BIHAR CRIME NEWS

पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि जिले के वरीय पुलिस अधिकारी जनता को लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारुण थाना में प्रतिदिन 2 हजार ट्रैक्टर अवैध बालू खनन किया जा रहा है.

SP पर बालू माफियाओं से सांठ-गांठ के आरोप
SP पर बालू माफियाओं से सांठ-गांठ के आरोप
author img

By

Published : May 8, 2020, 9:58 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने जिले के एसपा दीपक बर्नवाल पर कई गंभार आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के साथ सांठ-गांठ कर अवैध खनन करा रही है. उन्होंने एसपी पर खनन माफियाओं से 4 करोड़ की वसूली की बात भी कही है. वहीं, इन सभी आरोपों को एसपी ने बेबुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है.

'अवैध तरीके से खनन किया जा रहा बालू'
पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि जिले के वरीय पुलिस अधिकारी जनता को लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारुण थाना में प्रतिदिन 2 हजार ट्रैक्टर अवैध बालू खनन किया जा रहा है. इसका ना तो कोई चालान होता है और नाही कोई सरकारी कार्रवाई. पुलिस के वरीय अधिकारियों के नाक के नीचे प्रतिदिन 500 रुपये ट्रैक्टर के हिसाब से थाने को दिया जा रहा है. बड़े पैमाने पर लूट हो रही है. प्रत्येक दिन लगभग 4 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली हो रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मामले की हो उच्च स्तरीय जांच'
पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बारुण थाना अंतर्गत एनीकट घाट के पास बैखौफ तरीके से बालू खनन पुलिस की नाक के नीचे हो रही है. प्रतिदिन बिहार सरकार को चार करोड़ रुपये की राजस्व की हानी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर उन्होंने बिहार डीजीपी से भी बात की है. भजपा नेता ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

वहीं, औरंगाबाद पहुंचे बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. अगर ऐसी शिकायत आती है तो वे इस घटना की जांच करेंगे. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगी.

औरंगाबाद: बिहार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने जिले के एसपा दीपक बर्नवाल पर कई गंभार आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के साथ सांठ-गांठ कर अवैध खनन करा रही है. उन्होंने एसपी पर खनन माफियाओं से 4 करोड़ की वसूली की बात भी कही है. वहीं, इन सभी आरोपों को एसपी ने बेबुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है.

'अवैध तरीके से खनन किया जा रहा बालू'
पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि जिले के वरीय पुलिस अधिकारी जनता को लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारुण थाना में प्रतिदिन 2 हजार ट्रैक्टर अवैध बालू खनन किया जा रहा है. इसका ना तो कोई चालान होता है और नाही कोई सरकारी कार्रवाई. पुलिस के वरीय अधिकारियों के नाक के नीचे प्रतिदिन 500 रुपये ट्रैक्टर के हिसाब से थाने को दिया जा रहा है. बड़े पैमाने पर लूट हो रही है. प्रत्येक दिन लगभग 4 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली हो रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मामले की हो उच्च स्तरीय जांच'
पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बारुण थाना अंतर्गत एनीकट घाट के पास बैखौफ तरीके से बालू खनन पुलिस की नाक के नीचे हो रही है. प्रतिदिन बिहार सरकार को चार करोड़ रुपये की राजस्व की हानी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर उन्होंने बिहार डीजीपी से भी बात की है. भजपा नेता ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

वहीं, औरंगाबाद पहुंचे बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. अगर ऐसी शिकायत आती है तो वे इस घटना की जांच करेंगे. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.