ETV Bharat / state

बर्थडे पार्टी में शामिल 20 बच्चों समेत चार दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार, 2 की हालत गंभीर - Food Poisoning

औरंगाबाद के खैरा थाना क्षेत्र में बर्थडे पार्टी में नाश्ता करने पर 20 बच्चों समेत चार दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल
अस्पताल
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 2:21 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में गुरुवार की रात जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party in Aurangabad) में नाश्ता करने पर अचानक वहां मौजूद बच्चों समेत तमाम लोगों की तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी लोग फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हुए हैं. 20 बच्चों समेत चार दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी भी सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की.

ये भी पढ़ें- जंगली मशरूम की सब्जी खाकर बीमार हुए एक ही परिवार के 9 लोग, अस्पताल में भर्ती

बता दें कि नबीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र (NTPC Khaira Police Station Area) के अकोढ़ी गांव में जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया गया था. जहां गांव के लोग और तमाम बच्चे इस बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए आये थे. पार्टी में नाश्ता करते ही एक-दो लोगों को उल्टी की दिक्कत होने लगी, तो लोगों ने समझा की ऐसे ही उल्टी हो रही है. वहीं, थोड़ी देर बाद बच्चों समेत कई लोगों को दिक्कत होने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी को फूड प्वाइजनिंग होने की पुष्टि की. अस्पताल में 20 बच्चों सहित लगभग 4 दर्जन लोगों का इलाज जारी है. जिसमें दो की हालात गंभीर है, बाकी लोगों की स्थिति सामान्य है.

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि अकोढ़ी गांव अनिल पासवान के बेटे गोलू का जन्मदिन था. अनिल ने इस मौके पर गांव के लगभग सौ लोगों को आमंत्रित किया था. इस पार्टी के दौरान सभी ने समोसा और केक खाया. इसी क्रम में कई बच्चों ने चक्कर आने की शिकायत करने लगे और देखते-देखते इसकी संख्या बढ़ने लगी. स्थानीय स्तर पर इलाज की समुचित व्यवस्था नही होने के बाद सभी को एनटीपीसी पॉवर प्लांट के एम्बुलेंस से सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया.

ये भी पढ़ें- एक ही परिवार के 5 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार, अस्पताल में भर्ती

'बर्थडे पार्टी में नाश्ता करने के बाद लोगों को चक्कर और उल्टी आने लगी. जिसमें बच्चों समेत लगभग 40 लोग बीमार हो गए. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.' -अनिल पासवान, बर्थडे पार्टी के आयोजक

'पूरा मामला फूड प्वाइजनिंग का है. इसमें लगभग 4 दर्जन लोग बीमार हैं. जिसमें 20 बच्चे शामिल है. दो की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.' -डॉ. नदीम अख्तर, सदर अस्पताल

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में गुरुवार की रात जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party in Aurangabad) में नाश्ता करने पर अचानक वहां मौजूद बच्चों समेत तमाम लोगों की तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी लोग फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हुए हैं. 20 बच्चों समेत चार दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी भी सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की.

ये भी पढ़ें- जंगली मशरूम की सब्जी खाकर बीमार हुए एक ही परिवार के 9 लोग, अस्पताल में भर्ती

बता दें कि नबीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र (NTPC Khaira Police Station Area) के अकोढ़ी गांव में जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया गया था. जहां गांव के लोग और तमाम बच्चे इस बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए आये थे. पार्टी में नाश्ता करते ही एक-दो लोगों को उल्टी की दिक्कत होने लगी, तो लोगों ने समझा की ऐसे ही उल्टी हो रही है. वहीं, थोड़ी देर बाद बच्चों समेत कई लोगों को दिक्कत होने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी को फूड प्वाइजनिंग होने की पुष्टि की. अस्पताल में 20 बच्चों सहित लगभग 4 दर्जन लोगों का इलाज जारी है. जिसमें दो की हालात गंभीर है, बाकी लोगों की स्थिति सामान्य है.

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि अकोढ़ी गांव अनिल पासवान के बेटे गोलू का जन्मदिन था. अनिल ने इस मौके पर गांव के लगभग सौ लोगों को आमंत्रित किया था. इस पार्टी के दौरान सभी ने समोसा और केक खाया. इसी क्रम में कई बच्चों ने चक्कर आने की शिकायत करने लगे और देखते-देखते इसकी संख्या बढ़ने लगी. स्थानीय स्तर पर इलाज की समुचित व्यवस्था नही होने के बाद सभी को एनटीपीसी पॉवर प्लांट के एम्बुलेंस से सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया.

ये भी पढ़ें- एक ही परिवार के 5 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार, अस्पताल में भर्ती

'बर्थडे पार्टी में नाश्ता करने के बाद लोगों को चक्कर और उल्टी आने लगी. जिसमें बच्चों समेत लगभग 40 लोग बीमार हो गए. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.' -अनिल पासवान, बर्थडे पार्टी के आयोजक

'पूरा मामला फूड प्वाइजनिंग का है. इसमें लगभग 4 दर्जन लोग बीमार हैं. जिसमें 20 बच्चे शामिल है. दो की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.' -डॉ. नदीम अख्तर, सदर अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.