औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना को लेकर शहर की विधि व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. मतगणना के दिन पूरे शहर में धारा 144 लागू रहेगी. वहीं, मतगणना शांति पूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पुलिस बल के साथ सोमवार को शहरभर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान यह भी एलान किया गया कि मतगणना के दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी.
बता दें कि जिले में मंगलवार को विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के लिए मतगणना स्थानीय सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद के परिसर में सुबह 8 बजे से ही शुरू होगा. इस दौरान शहर भर में किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का समूह बनाकर एकट्ठा नहीं होंगें. यही नहीं किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर भी रोक लगा दी गई है.
दुकान खोलने वाले पर होगी दंडात्मक कार्रवाई
फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया कि मंगलवार को मतगणना के दिन दुकान खोलने वाले दुकानदार पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, फ्लैग मार्च में सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.