औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में बालू के अवैध खनन (Illegal Sand Mining), स्टॉक जमा करने और राजस्व चोरी के मामले में बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. खनन के कार्य में लिप्त आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड (Aditya Multicom Pvt Ltd) कंपनी पर 11 करोड़ 72 लाख 50 हजार 32 रुपये का राजस्व चोरी करने का आरोप है. पुलिस जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रही है.
ये भी पढ़ें- बालू के अवैध खनन में विभाग के कुछ अधिकारियों और सफेदपोशों की है मिलीभगत, चल रही है जांच
खनन विभाग के निरीक्षक आजाद आलम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें कहा गया है कि बारुण थाना क्षेत्र के खेमदा मौजा में आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को निर्गत अनुज्ञप्ति के स्थलों पर उपलब्ध बालू की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया. इस दौरान उक्त स्थल पर बालू की मात्रा 18 हजार घन फीट अंकित की गयी है. जबकि पीएमयू द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन के अनुसार भंडारित अनुज्ञप्ति स्थलों पर 22 लाख 65 हजार 700 घन फीट बालू का भंडारण है.
इससे स्पष्ट होता है कि अनुज्ञप्तिधारी के कर्मियों व संचालकों द्वारा बिना प्रीपेड ई-चालान निर्गत कर चोरी से 22 लाख 47 हजार 700 घन फीट बालू का अवैध बालू स्टॉक किया गया है. साथ ही किसी भी व्यक्ति द्वारा भौतिक सत्यापन के समय संधारित पंजी प्रस्तुत नहीं किया गया. यह नियमों के साथ-साथ बिहार खनिज नियमावली का उल्लंघन है. इससे 11 करोड़ 72 लाख 50 हजार 32 रुपये की क्षति सरकार को हुई है. जिसकी वसूली होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- बालू के अवैध खनन पर बोले CM नीतीश- 'गड़बड़ी हुई है लेकिन थोड़ी कम'
'बालू खनन पर रोक लगने के बाद भी आदित्य मल्टीकॉम कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा राजस्व की चोरी की जा रही थी. इसलिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही अनुसंधान कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' -कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी