ETV Bharat / state

औरंगाबाद: फेसर थाना प्रभारी पर वसूली का आरोप, SP ने दिए जांच के आदेश

फेसर थाना के प्रभारी पर व्यापारियों ने बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. व्यवसायियों ने बाजार बंद कर थाना प्रभारी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 2:51 PM IST

औरंगाबाद
फेसर थाना प्रभारी

औरंगाबाद: फेसर थाना प्रभारी पर बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है. इस कारण से जिले के व्यवसायियों ने थाना प्रभारी के खिलाफ बाजार बंद रख कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. आक्रोशित लोगों ने आगजनी भी की. एसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: नरकटियागंज: बैंक से रुपए निकालने आए युवक की बाइक चोरी

वाहन चेकिंग के डर से दूसरे बाजार चले जाते हैं ग्राहक
लोगों का आरोप है कि वाहन चेकिंग के नाम पर फेसर के थाना प्रभारी अवैध वसूली करते हैं. इसके कारण ग्राहक फेसर आने के बजाए ओबरा चले जाते हैं. इसके चलते नुकसान हो रहा है. इसकी सूचना व्यपारियों ने फेसर थाना अध्यक्ष को भी दी है लेकिन इस पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. अंत में परेशान व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद करने का निश्चय किया.

डीएम और एसपी से भी मिलेंगे व्यापारी
व्यवसायियों ने कहा कि अगर इस मामले को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो डीएम और एसपी से भी शिकायत की जायेगी. व्यापारियों का कहना है कि हम वाहन चेकिंग के खिलाफ नहीं हैं लेकिन थाना प्रभारी की वजह से व्यवसाय पर असर पड़ रहा है. इसलिए प्रशासन से मांग करते हैं कि वाहनों की जांच बाजार से अलग हो. औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि कुछ व्यापारियों की शिकायत मिली है. इस मामले में जांच की जा रही है. व्यवसायियों से दुकानें खुली रखने की अपील की गई है.

औरंगाबाद: फेसर थाना प्रभारी पर बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है. इस कारण से जिले के व्यवसायियों ने थाना प्रभारी के खिलाफ बाजार बंद रख कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. आक्रोशित लोगों ने आगजनी भी की. एसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: नरकटियागंज: बैंक से रुपए निकालने आए युवक की बाइक चोरी

वाहन चेकिंग के डर से दूसरे बाजार चले जाते हैं ग्राहक
लोगों का आरोप है कि वाहन चेकिंग के नाम पर फेसर के थाना प्रभारी अवैध वसूली करते हैं. इसके कारण ग्राहक फेसर आने के बजाए ओबरा चले जाते हैं. इसके चलते नुकसान हो रहा है. इसकी सूचना व्यपारियों ने फेसर थाना अध्यक्ष को भी दी है लेकिन इस पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. अंत में परेशान व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद करने का निश्चय किया.

डीएम और एसपी से भी मिलेंगे व्यापारी
व्यवसायियों ने कहा कि अगर इस मामले को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो डीएम और एसपी से भी शिकायत की जायेगी. व्यापारियों का कहना है कि हम वाहन चेकिंग के खिलाफ नहीं हैं लेकिन थाना प्रभारी की वजह से व्यवसाय पर असर पड़ रहा है. इसलिए प्रशासन से मांग करते हैं कि वाहनों की जांच बाजार से अलग हो. औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि कुछ व्यापारियों की शिकायत मिली है. इस मामले में जांच की जा रही है. व्यवसायियों से दुकानें खुली रखने की अपील की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.