औरंगाबाद: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर अवैध गुलाब जल बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस नकली गुलाब जल में 50 एमएल के 19 सौ पीस और डाबर ब्राण्ड के 7 हजार 8 सौ 12 स्टीकर भी बरामद हुए हैं.
नकली गुलाब जल कारोबारी का पर्दाफाश
दरअसल, पूरा मामला जिले के रिसियप थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने नकली गुलाब जल बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को डाबर इंडिया के अधिकारी ने उनकी कम्पनी के नाम पर नकली गुलाब जल बनने की शिकायत की. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग ने एसआई किरण कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इस टीम ने रिसियप निवासी हरेराम साव के घर में छापा मारा. इस छापेमारी में पुलिस ने आरोपी हरेराम के घर से नकली गुलाब जल की 50 एम एल की 19 सौ बोतलें बरामद की है. इसके अलावा डाबर गुलाब जल के नाम का 7 हजार 8 सौ 12 स्टीकर भी बरामद हुआ है.
मुख्य आरोपी फरार
इस मामले में एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि नकली गुलाब जल के अवैध कारोबार से गोरे होने की संभावना है कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है. हालांकि मुख्य आरोपी हरेराम भागने में सफल रहा. इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्दी ही आरोपी हरेराम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.