औरंगाबादः प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद लगातार शराब बनाने और तस्करी का खेल जारी है. वहीं चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस ने 5,250 लीटर स्प्रिट के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों से गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
उत्पाद विभाग ने जब्त किया स्प्रिट
औरंगाबाद में शराब के धंधेबाजों और पुलिस व पुलिस प्रशासन के बीच "शह और मात" का खेल बदस्तूर जारी है. उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देव मोड़ पर छापामारी कर एक ट्रक पर लादकर ले जायी जा रही 5,250 लीटर स्प्रिट के साथ 4 धंधेबाजों को दबोचा है.
ये भी पढ़ें- शराब लदे मैजिक वाहन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बाहर से देखने पर ट्रक में बना तहखाना कहीं से भी नज़र नहीं आ रहा था. गौर से देखने के बाद ही यह पता चला. हमारी टीम ने इनके पास से एक ब्रेजा कार भी जब्त की है. -हैदर अली, एसआई, उत्पाद