औरंगाबाद: जिले में जीविका समूह से जुड़ी हुई महिलाओं ने मतदान स्वीप कार्यक्रम के साथ पोषण जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान समूह की महिलाएं ने हाथों में तख्ती लेकर जहां लोगों से मतदान की अपील की. वहीं, महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचा कर लोगों के पोषण के प्रति भी जागरूक किया.
मतदान और पोषण दोनों जरूरी
मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार सिंह ने कहा कि जीविका समूह से जुड़ी हुई दीदी जिलाभर में मतदान सह पोषण जागरूकता अभियान चला रही हैं.
चलाया जा रहा महाभियान
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के पोषण महाअभियान के लिए जीविका दीदी जिले के विभिन्न इलाके में घूम- घूम कर गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण अभियान के बारे में जानकारी दे रही हैं. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से वोट डालने की अपील भी की जा रही है, ताकि औरंगाबाद जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके और लोकतंत्र का महापर्व शत प्रतिशत सफल रहे.