औरंगाबाद: भूकंप सुरक्षा सप्ताह मना कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 21 जनवरी तक चलने वाले इस सप्ताह के तहत आपदा से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसे लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है.
भूकंप सुरक्षा सप्ताह
ऐसा ही एक आयोजन औरंगाबाद सदर अस्पताल परिसर में हुआ. जहां आपदा प्रबंधन,स्वास्थ्य और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मिलकर आग से बचाव का मॉक ड्रिल किया. गैस से आग लगने के बाद उसे बुझाने की तरकीब का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया.
यह भी पढ़ें- महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर JDU ने 2 जगहों पर किया कार्यक्रम, सवालों पर नेताओं ने दी सफाई
मॉक ड्रिल
साथ ही यदि अगलगी के दौरान कोई घर मे फंस गया हो तो उसे सुरक्षित बाहर निकालने के तरीके भी बताये गये. औरंगाबाद जिले के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी फतेह फ़ैयाज़ ने बताया कि भूकंप आने या आग लगने पर कोई घबराये नहीं बल्कि हिम्मत से काम लें.