औरंगाबाद: जिले के डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हीटवेव से निपटने के लिए एक प्रेसवार्ता की गई. इस प्रेसवार्ता में जिले के एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, डीडीसी अंशुल कुमार, वरीय उप समाहर्ता फैतह फैयाज, जिला जनसंपर्क अधिकारी धर्मवीर कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.
पिछले साल हीट वेव से हुई थी 45 मौतें
औरंगाबाद जिला प्रशासन हीट वेव से निपटने को लेकर अपनी कमर कस ली है. जिले के 11 प्रखंडों के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष वार्ड की व्यवस्था की गई है. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को बर्फ का इंतजाम रखने का निर्देश दिया गया है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्पेशल वाडो में एयर कंडीशन लगा दिया गया है. बीते वर्ष में लू से लगभग 45 मौतें हुई थी, 100 लोग चपेट में आने से आक्रांत हो गए थे. इसलिए हिट वेव को लेकर प्रशासन अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.
वार्डों में लगाया गया एयर कंडीशन
डीएम सौरव जोरवाल ने बताया कि इसे लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल सहित जिले के तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष वार्ड की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में एयर कंडीशन लगा दिया गया है. उन्होंने आमजनों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति हीटवेव से प्रभावित होता है. तो उसे नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं ना की सदर अस्पताल का रुख करें. क्योंकि ऐसे मामले में देरी घातक साबित हो सकता है.