औरंगाबादः जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. यह मीटिंग मतगणना की तैयारी को लेकर बुलाई गई थी. इस दौरान यह कहा गया कि मतगणना में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.
सुबह 8 बजे से होगी मतगणना
बैठक में जिले के एडीएम, डीडीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी और जिला जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 23 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी. उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे सुबह 7 बजे से अपने सारे काउंटिंग एजेंट को मतगणना हॉल में प्रवेश करा दें. इसके लिए सुबह 6 बजे से औरंगाबाद सिंहा कॉलेज में रिपोर्टिंग करें.
21 तारीख को होगा रिहर्सल
बैठक में कहा गया कि मतगणना केंद्र के अंदर पेन, मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान लाना प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि सिन्हा कॉलेज में 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए काउंटिंग हॉल बनाया गया है. जहां सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना के पूर्व एक रिहर्सल 21 तारीख को होगी.
कंप्यूटर की होगी जांच
रिहर्सल में ये जांच की जाएगी कि जो कंप्यूटर लगा हुआ है वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं? 30 ईटीपीबीएस प्रणाली से गिनती होगी. जिसमें 14 टेबल और 30 कंप्यूटर पर स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी. 3 एआरओ डाक मतपत्र बनाए गए हैं. 6 विधानसभा के लिए अलग-अलग 6 एआरओ कार्यरत हैं.