औरंगाबाद: जिले में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का आयोजन डीएम ऑफिस स्थित योजना भवन में किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और सभी कोषांग के पदाधिकारियों उपस्थित रहें.
लंबित केस को संपादित करने का निर्देश
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने सभी थानों में लंबित पेटी केस को अविलंब संपादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को भेदयता मानचित्र बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने विगत दो निर्वाचनों से संबंधित अपराधिक घटनाओं की सूची और सांप्रदायिक और नक्सल घटनाओं का विवरण भी उपलब्ध कराने को कहा.
![dm held a meeting regarding assembly elections](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:36:17:1599023177_bh-au-02-aurangabad-bihar-election-2020-high-level-baithak-photo-pkg-bh10003_01092020220922_0109f_1598978362_657.jpg)
नक्सल बूथ की सूची उपलब्ध कराने की बात
जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि रूट चार्ट और पोलिंग पार्टी टैगिंग, पीसीसीपी टैगिंग का प्रतिवेदन अभी सभी प्रखंडों से नहीं आया है. इससे यथाशीघ्र समर्पित करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया. मतदान केंद्रों का सत्यापन भी किया जा रहा है. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बूथ के संपर्क पथ सुगमता की जांच कर आकलन करने को कहा. उन्होंने कहा कि बलनरेबल बूथ और क्रिटिकल बूथ के वलनेरेबिलिटी की जांच कर ली जाए. इसके साथ हीं क्लस्टर प्वाइंट और नक्सल बूथ को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराया जाने की बात कही गई.
कईं अधिकारी मौजूद
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, सुधीर कुमार पोरिका, उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद, अंशुल कुमार, अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, दाऊद नगर, अनुपम सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनिल सिन्हा, एसडीपीओ सदर अनूप कुमार, एसडीपीओ दाउदनगर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जावेद इकबाल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें.