औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में डेंगू पांव पसार रहा है. अभी तक कुल 28 डेंगू के मरीज पाए गए हैं. जिसमें 20 मरीज जिले के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट पटना से आई है. 8 मरीजों की पहचान सदर अस्पताल में हुई है. जिसमें 2 मरीजों को एडमिट कर इलाज किया जा रहा है, बाकी बचे 6 मरीजों का इलाज कर घर भेज दिया गया है. डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ेंः Dengue In Bihar: बिहार में डेंगू का नया वेरिएंट डीईएनवी-4 मिला, हेल्पलाइन नंबर जारी
"डेंगू के मरीजों के लिए सदर हॉस्पिटल में अलग से वार्ड बनाया गया है. मरीजों को यहां वहां नहीं भटकना पड़े इसलिए डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. जिले भर सरकारी अस्पतालों में कुल 55 बेड का मच्छरदानी लगा वार्ड बनाया गया है. जहां 10 बेड सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में लगा है, जिसमें मच्छरदानी लगी हुई है." - डॉ किशोर, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी
डेंगू से निबटने को स्वास्थ्य विभाग की तैयारीः डेंगू के प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में विशेष व्यवस्था का दावा किया गया है. सदर अस्पताल में जांच में 8 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. ये मरीज देव, नवीनगर, गोह, रफीगंज, बारुण प्रखण्ड और सदर के रहने वाले हैं. इन सभी मरीजों के घरों के आसपास के क्षेत्रो में फॉगिंग एवम लार्बिसाइडल छिड़काव कराने की व्यवस्था करायी जा रही है.
दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गयाः अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर ने बताया कि जिले में अब तक कुल 682 एनएस वन किट से जांच की गई है. जबकि एलाइजा किट से 65 लोगों की जांच की गई है. जांच के क्रम में कुल 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि ये मरीज गंभीर रूप से पीड़ित नहीं थे, जिस कारण इन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर पर ही रहकर उपचार कराने की सलाह दी गई है. 2 मरीजों की स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर हॉस्पिटल में ही रोक लिया गया है.
डेंगू पीड़ित महिला की वाराणसी में मौतः वहीं जिले की एक महिला मरीज की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृत मरीज की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी सरस्वती देवी के रूप में की गई है. महिला के पति अशोक पाण्डेय ने पत्नी की मौत डेंगू से होने की बात बतायी है. अशोक पाण्डेय ने बताया कि पत्नी को कई दिनों से बुखार आ रहा था. इलाज कराने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था. इस कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी स्थित बीएचयू ले जाया गया. जहां जांच में डेंगू पाया गया. प्लेटलेस की काफी कमी हो गई थी जिस कारण पत्नी की मौत हो गई.