औरंगाबाद: जिले में कायस्थ समाज के लोगों ने सोमवार को अपने आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की. हर्सोल्लास के साथ अपने-अपने घरों और मंदिरों में परंपरागत तरीके से कलम-दवात की पूजा की गई.
बता दें कि चित्रांश परिवार द्वारा आज के दिन ही कलम दावात और लेखन सामग्री की पूजा की जाती है. लोगों ने इस दौरान गुड़ मिश्रित प्रसाद चढ़ाया गया और उसे पूजनोपरांत ग्रहण किया. शहर के बराटपुर स्थित चित्रगुप्त मन्दिर और कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त सभागार में श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा अर्चना की.
विधि विधान से की चित्रगुप्त महाराज की पूजा
जिले के कायस्थ सभा जिलाध्यक्ष प्रियदर्शी किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रांश परिवार द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा धूमधाम से की गई. चित्रांश परिवार के द्वारा इसकी तैयारी सुबह से ही की गई थी. पूरे विधि विधान से निष्ठापूर्वक लोगों ने अपने अपने घरों और मंदिरों में चित्रगुप्त महाराज की पूजा की.