औरंगाबाद: जिले के उपहारा थाना मुख्यालय से अगवा 4 वर्षीय धैर्य का शव मिलने के बाद परिजनों के बीच जहां कोहराम मच गया है. तो वहीं, गांव में तनाव की स्थिति भी बन गयी है. परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मिलकर शव को उठने देने से मना कर दिया है और एसपी समेत प्रशासन के तमाम वरीय अधिकारीयों से गांव आने की मांग कर रहे हैं.
ग्रामीणें का कहना है कि अगर इस मामले में पुलिस जब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाती है. तब तक शव को उठने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में जो हुआ गलत लेकिन उसकी वजह से पूरे आंदोलन को डेमोनाइज नहीं किया जा सकता'
जानकारी के अनुसार घर के एक कमरे में अपने नानी के साथ सो रहे 4 वर्षीय धैर्य को अपराधी अगवा कर अपने साथ ले गए थे. धैर्य को अगवा करने से पूर्व अपराधियों ने उसकी नानी को धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था हालांकि, आज धैर्य का शव गांव से कुछ दूर पुनपुन नदी पर सिंचाई के लिए बने एक नालानुमा स्ट्रक्चर में फेंका पड़ा देखा गया, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित गए.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पाकर दाउदनगर के एसडीपीओ राजकुमार तिवारी उपहारा पहुंचे और पुरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद बताया कि अभी छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया इस मामले में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.