औरंगाबाद: जिले के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने सदर अस्पताल में बन रहे आईसीयू का निरीक्षण किया. इस दौरान मातहत अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
उप विकास आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आईसीयू को तैयार कर चालू करें. वार्ड में बेड, वेंटिलेटर, पेशेंट मॉनिटर, ऑक्सीजन पाइपलाइन, सेंट्रलाइज्ड एसी और जरूरी दवाईयां की व्यवस्था करें. साथ ही सदर अस्पताल के नॉन क्लीनिकल स्टाफ को अतिरिक्त केयर इंडिया के प्रतिनिधियों से और क्लीनिकल स्टाफ का बीएमएसआईसीएल के माध्यम से प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया.
तत्पर है जिला प्रशासन
अंशुल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 19 नए नियमित चिकित्सकों का पदस्थापन किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. जिला जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ इस महामारी से निपने में जुटा हुआ है. बता दें कि जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मरीजों के सुविधा को ध्यान में रखकर आईसीयू तैयार किया जा रहा है.