औरंगाबाद: बिहार में साइबर क्राइम की (Cyber Crime In Bihar) घटनाएं बढ़ती जा रही है. आये दिन शातिर लोगों को लाखों का चूना लगा रहे हैं. नया मामला औरंगाबाद (Aurangabad) जिले का है. जहां जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 20 हजार रूपए की ठगी कर ली. मामला उजागर होने के बाद प्राथिमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर ठगों ने मांगें पैसे
दरअसल, शातिरों ने ठगी के लिए एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया. इसमें एसपी की तस्वीर लगाई गई. इसके बाद किसी व्यक्ति से पैसों की मांग की गई और लिंक भेज कर ओटीपी मांग कर 20 हजार रूपए खाते से उड़ा लिए गए. फेसबुक पर भी एसपी के नाम का फेक अकाउंट पकड़ा गया है.
वहीं इस मामले में नगर थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. एसआई गुफरान अली के बयान पर मुकदमा दर्ज हुआ है. एसपी के निर्देश पर मामले की छानबीन की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल नंबर 70 99495 5535 का इस्तेमाल करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया. जिसमें एसपी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया इसके बाद किसी व्यक्ति से पैसों की मांग की गई लिंक भेज कर ओटीपी मानकर ₹20000 खाते से उड़ा लिए गए.
एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है. उनके निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी अनजान व्यक्ति को ट्रांजैक्शन से संबंधित जानकारी ना दें. ओटीपी तो कभी नहीं दें साइबर ठग कहीं से तस्वीर प्राप्त कर ठगी में जुटे हुए हैं. फेसबुक अकाउंट के माध्यम का इस्तेमाल कर भी ठगी के मामले सामने आते रहे हैं. उन्होंने ने लोगों से अपील की है किवे किसी भी परिस्थिति में अपने बैंक खाता से संबंधित जानकारी किसी को नहीं दें. किसी तरह की ठगी की जानकारी प्राप्त हो तो पुलिस को सूचना दें.
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों के निशाने पर मंत्री संतोष सुमन, फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांग रहे हैं पैसे