औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित उमगा निवासी कोबरा बटालियन 205 के इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह का निधन हो गया. शहीद का शव उनके पैतृक आवास पहुंचा. शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदा किया गया. उनके दस वर्षीय बेटे ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. शहीद अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए है.
ट्रेनिंग के दौरान मौत
शहीद मनीष कुमार सिंह राजगीर में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 205 में इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे. वहां से एसपीजी ट्रेनिंग के लिए वे दिल्ली गए थे. ट्रेनिंग के दौरान ही हीट स्ट्रोक के कारण उनकी मौत हो गई. जवान के मौत की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया. पूरे गांव में शोक की लहर है.
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई
सीआरपीएफ कमांडेंट सौरव कुमार चौधरी ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गयी. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी शहीद के परिवार के साथ है.